पंजाब के अमृतसर में भारत-पाक सीमा के निकट ड्रोन जब्त किया गया

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 3 2025 5:42PM
अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने रविवार को अमृतसर के सीमावर्ती इलाके में तलाश अभियान चलाया और खानवाल गांव के पास एक खेत से यह ड्रोन बरामद किया।
पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक खेत से एक ड्रोन जब्त किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने रविवार को अमृतसर के सीमावर्ती इलाके में तलाश अभियान चलाया और खानवाल गांव के पास एक खेत से यह ड्रोन बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि इस तरह, बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से भेजे गए एक और ड्रोन को जब्त किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












