ईडी ने संप्रग के शासनकाल से जुड़े उड्डयन घोटाला मामले में पी चिदंबरम से पूछताछ की

ed-intervenes-with-p-chidambaram-in-the-aviation-scala-case-involving-the-upa-regime
[email protected] । Jan 3 2020 6:54PM

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत चिदंबरम का बयान दर्ज किया गया। इस मामले में ईडी की जांच राष्ट्रीय एअरलाइन के लिए लगभग 70 हजार करोड़ रुपये में 111 विमान खरीदने से भी जुड़ी है।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संप्रग के शासनकाल में हुईं कथित उड्डयन संबंधी वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत चिदंबरम का बयान दर्ज किया गया।

मामला करोड़ों रुपये के कथित उड्डयन घोटाले और अंतरराष्ट्रीय एअरलाइनों के लिए हवाई स्लॉट निर्धारित करने में अनियमितताओं के चलते एअर इंडिया को हुए कथित नुकसान से संबंधित है।  इस मामले में ईडी की जांच राष्ट्रीय एअरलाइन के लिए लगभग 70 हजार करोड़ रुपये में 111 विमान खरीदने से भी जुड़ी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़