नरेश गोयल के घर समेत कई जगहों पर ED ने मारा छापा

जेट एयरवेज नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से परिचालन से बाहर है। सूत्रों ने जुलाई में कहा था कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच में कंपनी के कोष को इधर उधर करने समेत व्यापक स्तर पर अनियमितता का पता चला था।
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन को लेकर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के परिसरों की शुक्रवार को तलाशी ली। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई स्थित परिसरों की तलाशी ली गयी। उन्होंने कहा कि यह तलाशी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) केतहत कीगयी तथा इसका उद्देश्य अतिरिक्त सबूत जुटाना था।
Sources: Enforcement Directorate is carrying out searches at locations of Jet Airways founder Naresh Goyal, in Foreign Exchange Management Act(FEMA) case. Searches underway at 12 locations in Mumbai and Delhi pic.twitter.com/1RFrWmCHlF
— ANI (@ANI) August 23, 2019
जेट एयरवेज नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से परिचालन से बाहर है। सूत्रों ने जुलाई में कहा था कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच में कंपनी के कोष को इधर उधर करने समेत व्यापक स्तर पर अनियमितता का पता चला था। गोयल ने मार्च में कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। कंपनी फिलहाल दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता की प्रक्रिया से गुजर रही है।
अन्य न्यूज़