चीन के बंदरगाह में फंसे भारतीय पोत एमवी अनास्तासिया को वापस लाने के प्रयास जारी : सरकार

China

सरकार ने मंगलवार को बताया कि चीन के एक बंदरगाह में जुलाई 2020 से फंसे भारतीय पोत एमपी अनास्तासिया तथा उस पर सवार 16 भारतीय नाविकों को स्वदेश वापस लाने के लिए वह चीनी सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है।

नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बताया कि चीन के एक बंदरगाह में जुलाई 2020 से फंसे भारतीय पोत एमपी अनास्तासिया तथा उस पर सवार 16 भारतीय नाविकों को स्वदेश वापस लाने के लिए वह चीनी सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को हुई हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू को किया गिरफ़्तार

उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय और जहाजरानी मंत्रालय भारतीय पोत एमपी अनास्तासिया तथा उस पर सवार 16 भारतीय नाविकों को स्वदेश वापस लाने के लिए चीन के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में 24 दिनों में 60 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगा: स्वास्थ्य मंत्रालय

विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि भारतीय पोत एमपी अनास्तासिया पोत तथा उस पर सवार 16 भारतीय नाविक जल्द ही भारत लौट आएंगे। शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल किया था कि फंसे नाविक कब तक भारत लौटेंगे। प्रियंका ने कहा कि यह पोत और एक अन्य भारतीय पोत एमवी जग आनंद पिछले साल जुलाई से चीन के बंदरगाहों में फंसे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़