मेटाडोर पलटने से आठ मजदूर घायल, दो की हालत गंभीर

Matador overturning
दिनेश शुक्ल । Nov 22 2020 10:52AM

वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों का इलाज शुरू कराया। घटना में दो लोग अनिल जाटव और गौरव जाटव को गंभीर हालत में शिवपुरी रैफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के  बैराड़ के पटेवरी गांव के पास शुक्रवार को टमाटर भरने जा रही एक मेटाडोर पलट गई। जिससे वाहन में सवार पांच मजदूर घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए बैराड़ से शिवपुरी रैफर किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: शिवपुरी जिले के कब्रिस्तान रोड पर युवक की लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार बैराड़ से एक मेटाडोर रायपुर पटेवरी गांव के लिए टमाटर भरने निकली थी। जिसमें रायसिंह पुत्र धनीराम जाटव निवासी मालवर्वे, अनिल पुत्र विष्णु जाटव निवासी मालवर्वे, रामदयाल पुत्र रामजीत कुशवाह निवासी भटनावर, सरवन कुशवाह, गौरव पुत्र कमललाल जाटव निवासी मालवर्वे, हंसराज पुत्र धुलीचंद निवासी हवेड़ सोनीपत हरियाणा, जितेंद्र पुत्र हरी कुशवाह निवासी भटनावर, वीरू पुत्र फतूरी जाटव निवासी बगवासा बैठे हुए थे।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में माफिया के अवैध कब्जों पर कार्रवाई लगातार जारी

बताया जा रहा है कि सुबह जैसे ही मेटाडोर पटेवरी गांव के पास पहुंची तभी मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे एक खाई में जा गिरा। इस घटना में सभी मजदूर घायल हो गए। जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वाहन से निकालकर बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों का इलाज शुरू कराया। घटना में दो लोग अनिल जाटव और गौरव जाटव को गंभीर हालत में शिवपुरी रैफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़