कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमित बुजुर्ग की मौत : स्वास्थ्य अधिकारी

Covid
ANI

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्ग को 13 मई को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और 17 मई को उनकी मृत्यु हो गई।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 84 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आई जिसमें उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्ग को 13 मई को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और 17 मई को उनकी मृत्यु हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 38 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अकेले 32 संक्रमित बेंगलुरु में पाए गए हैं। इससे पहले दिन में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने लोगों से संयमित रहने और अपनी दैनिक दिनचर्या जारी रखने की अपील की थी। उनकी यह टिप्पणी पिछले कुछ दिनों में राज्य भर में कोविड मामलों में वृद्धि के बाद आई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़