चुनाव आयोग दूरस्थ मतदान का परीक्षण जल्द शुरू करेगा: मुख्य चुनाव आयुक्त

Sunil Arora

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि मतदाताओं के लिए दूरस्थ मतदान सुविधा के परीक्षण जल्द शुरू किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

नयी दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि मतदाताओं के लिए दूरस्थ मतदान सुविधा के परीक्षण जल्द शुरू किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस अवसर पर अपने संदेश में अरोड़ा ने कहा कि दूरस्थ मतदान को लेकर शोध परियोजना आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ शुरू की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: टीआरपी स्कैम मामला: चार्जशीट में पार्थो दासगुप्ता का दावा, रेंटिंग से छेड़छाड़ के लिए अर्नब से मिले थे 40 लाख रुपए !

उन्होंने कहा, ‘‘इस दिशा में अच्छी प्रगति हुई है तथा परीक्षण जल्द शुरू किए जाएंगे।’’ अरोड़ा ने रविवार यह भी बताया कि विदेश में रह रहे भारतीय मतदाताओं को डाक मत पत्र की सुविधा देने के आयोग के प्रस्ताव पर कानून मंत्रालय विचार कर रहा है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर ऐसी नई तकनीक पर काम कर रहा है जिसके जरिए दूर दराज के क्षेत्रों में रह रहे मतदाताओं को मतदान करने के लिए तय मतदाता केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे दूर रह कर भी मतदान कर सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़