AIMIM के प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त ! ओवैसी बोले- लोगों के दिमाग में डाल दी गई है चिप

Asaduddin Owaisi
प्रतिरूप फोटो

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए ईवीएम की चीख पुकार कर रहे हैं। मैं साल 2019 से कहता आ रहा हूं कि ईवीएम की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है। कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच बड़े-बड़े दावे करने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़ा तो नहीं किया परंतु दिमागी चिप की बात कही। 

इसे भी पढ़ें: UP Election: जिस लखीमपुर खीरी को लेकर हुआ था इतना बवाल, जानिए वहां कैसा है बीजेपी का हाल 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए ईवीएम की चीख पुकार कर रहे हैं। मैं साल 2019 से कहता आ रहा हूं कि ईवीएम की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है। कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है।

फिसड्डी साबित हुए सभी दावे

चुनाव परिणाम में असदुद्दीन ओवैसी के सभी दावे फिसड्डी साबित हुए और उनकी पार्टी को महज 0.41 फीसदी ही वोट हासिल किए। पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खराब हुई कि रुझानों तक में एआईएमआईएम किसी सीट पर आगे नहीं दिखाई दी। आपको बता दें कि एआईएमआईएम ने 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में अपने 100 उम्मीदवार उतारे थे।  

इसे भी पढ़ें: UP Election Results: अपर्णा यादव बोलीं- जो तुष्टिकरण की राजनीति करते थे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला 

मौजूदा स्थिति:- 

 सीटें भाजपा+ समाजवादी पार्टी+ कांग्रेस बसपा अन्य
 403269 129 02 01 02 

All the updates here:

अन्य न्यूज़