जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

encounter-between-terrorists-and-security-forces-in-shopian-of-jammu-and-kashmir
[email protected] । May 31 2019 5:22PM

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में चार माह में शहीद हुए 61 जवान, 11 नागरिकों की भी मौत: RTI

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35ए नहीं हटा सकते मोदी: फारुक अब्दुल्ला

बताया जाता है कि इलाके में सेना द्वारा आतंकियों को तलाशने के लिए ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन की खबर फैलते ही स्थानीय युवा सड़कों पर उतर आए थे और जमकर पत्थरबाजी करने लगे। हालात काबू से बाहर होता देख सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस बीच आतंकी मौके से भाग निकले थे। इसके बाद ऑपरेशन करीब बारह घंटे बाद स्थगित कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़