जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, आतंकवादी ढेर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 06, 2016 11:23AM
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सेना के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सेना के एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर लालपोरा के शेखपुरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
उन्होंने बताया कि अंतिम खबर मिलने तक अभियान प्रगति पर था। शेखपुरा गांव में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ गोलीबारी के बाद गहन तलाशी अभियान चलाया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़