कश्मीरी पंडितों की खोई हुई संपत्ति के लिए खास वेबसाइट, अधिकारियों ने रिकॉर्ड में ही कर दी गड़बड़ी! मालिकाना हक कैसे करेंगे साबित

kashmiri pandit house
अभिनय आकाश । Mar 29 2022 12:07PM

संपत्ति पर मालिकाना हक साबित करने की जिम्मेदारी उस पर नहीं है, जिसने कब्जा किया है। उन्हें सारे कागजात समेत सारी कवायदें पूरी करनी होगी जो ये साबित करे की वो ही इस जमीन के मालिक हैं।

1990 के दशक में 60 हजार से ज्यादा हिंदू परिवारों ने अपनी जिंदगी और बहन-बेटियों की आबरू बचाने के लिए अपने पुश्तैनी मकान को छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। जहां कि उनका बचपन बीता था। उनकी घर वापसी की मुकम्मल कोशिशिें पिछले तीन दशकों में कभी भी नहीं हुई और सबसे गंभीर बात ये है कि इसकी चर्चा भी करना किसी ने जरूरी नहीं समझा। वर्तमान में वो किस हाल में हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं जिनके घरों को जबरन हड़प लिया गया और सारी संपत्ति छीन ली गई। इसके साथ ही कहा गया कि जमीन के सारे कागजात नकली है। इन्हीं में से कुछ लोगों से मीडिया समूह इंडिया टुडे ने बात की और इस आधार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें विस्थापित कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों के दर्द पर अट्टहास लगाने वाले केजरीवाल ने अब नौकरी देने को लेकर बोला झूठ, प्रवासी शिक्षक संघ ने किया एक्सपोज

सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल

एक खास वेब पोर्टल www.jkmigrantrelief.nic.in भी बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्मम  से कब्जाई जमीनों को वापस पुाने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। 1990 के दशक में इनकी जमीनों और मकानों पर या तो जबरन कब्जा कर लिया गया याफिर उन्हें इसे औने-पौने दाम में बेचकर कश्मीर से भागना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान के बाद अब डैमेज कंट्रोल में जुटे केजरीवाल, बोले- कश्मीरी पंडित मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं

राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से रिकॉर्ड में गड़बड़ी

इस रिपोर्ट में वो बता रहे हैं कि इसमें भी एक पेंच है। दरअसल, संपत्ति पर मालिकाना हक साबित करने की जिम्मेदारी उस पर नहीं है, जिसने कब्जा किया है। उन्हें सारे कागजात समेत सारी कवायदें पूरी करनी होगी जो ये साबित करे की वो ही इस जमीन के मालिक हैं। इसके साथ ही इसमें कई राजस्व अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड में गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। कई विस्थापितों ने राजस्व अधिकारियों की मिली भगत के माध्यम से 1990 में जमीन पर कब्जा करने के साथ ही दस्तावेजों से छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़