मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की

Retirement
प्रतिरूप फोटो

प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके ललथनहवला ने कहा कि वह युवा नेताओं के लिए जगह बनाना चाहते हैं, जो अधिक सक्षम और ऊर्जावान हैं और इसलिये वह केवल मौजूदा कार्यकाल (2019-2022) के लिए कांग्रेस का नेतृत्वसंभालेंगे। ललथनहवला ने 1984 से 2018 के बीच पांच बार मुख्यमंत्री का पद संभाला।

आइजोल|  कांग्रेस की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालथनहवला ने कहा कि वह जल्दी ही राजनीति से संन्यास लेंगे और पार्टी का नेतृत्व अधिक युवा और ऊर्जावान नेता को सौंपेंगे।

कांग्रेस के 83 वर्षीय दिग्गज नेता ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 2023 में होने वाला अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: पूरा देश बहादुर सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है: मणिपुर हमले पर अमित शाह ने कहा

शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में एक सार्वजनिक भाषण में, कांग्रेस नेता ने अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने इरादे का भी संकेत दिया था।

प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके ललथनहवला ने कहा कि वह युवा नेताओं के लिए जगह बनाना चाहते हैं, जो अधिक सक्षम और ऊर्जावान हैं और इसलिये वह केवल मौजूदा कार्यकाल (2019-2022) के लिए कांग्रेस का नेतृत्वसंभालेंगे। ललथनहवला ने 1984 से 2018 के बीच पांच बार मुख्यमंत्री का पद संभाला।

 

इसे भी पढ़ें: असम के मुख्यमंत्री ने पुलिस को अगले साल मार्च तक लंबित मामले निपटाने का निर्देश दिया


डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़