वरवर राव की मेडिकल रिपोर्ट पैनल के विशेषज्ञ देखेंगे, NHRC ने दी जानकारी

एनएचआरसी ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि वरवर राव की जो मेडिकल रिपोर्ट भेजी हैं उनकी जांच उसके पैनल में शामिल विशेषज्ञ करेंगे। विशेषज्ञों को अपनी रिपोर्ट दो हफ्ते के भीतर देना होगा ताकि आयोग उस पर विचार कर सके।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को यह फैसला लिया कि महाराष्ट्र सरकार ने उसके नोटिसों के जवाब में जेल में कैद कवि एवं कार्यकर्ता वरवर राव की जो मेडिकल रिपोर्ट भेजी हैं उनकी जांच उसके पैनल में शामिल विशेषज्ञ करेंगे।
इसे भी पढ़ें: NIA ने HC में वरवर राव की जमानत अर्जी का किया विरोध
एनएचआरसी ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि विशेषज्ञों को अपनी रिपोर्ट दो हफ्ते के भीतर देना होगा ताकि आयोग उस पर विचार कर सके। तेलगु कवि राव महाराष्ट्र की तलोजा जेल में दो साल से बंद हैं। पहले, इस मामले का संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा था कि राव की खराब होती सेहत ‘‘मानवाधिकार उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा है।
अन्य न्यूज़












