महाराष्ट्र में रसायन फैक्टरी में विस्फोट, हादसे में छह लोगों की मौत

explosion-in-chemical-factory-in-maharashtra-six-people-died-in-accident
[email protected] । Jan 12 2020 1:11PM

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बोईसर मुम्बई से करीब 100 किलोमीटर दूर है।अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अंक फार्मा के निर्माणाधीन संयंत्र में हुआ जो कोलवाडे स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित है।

मुंबई/पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर में शनिवार शाम एक रसायन फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम छह व्यक्तियों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बोईसर मुम्बई से करीब 100 किलोमीटर दूर है।अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अंक फार्मा के निर्माणाधीन संयंत्र में हुआ जो कोलवाडे स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित है। पालघर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख के अनुसार इस दुर्घटना में छह व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि सात अन्य जख्मी हो गए। इससे पहले एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मृतकों की संख्या आठ बतायी थी।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका, जतिन, अस्मी ने खेलो इंडिया युवा खेलों में चार-चार स्वर्ण जीते

यह विस्फोट शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर कुछ रसायनों की जांच के दौरान हुआ। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि इसे 15 किमी दूर तक सुना गया। विस्फोट के कारण आसपास के कुछ इलाकों में खिड़कियों के शीशे टूट गये। निर्माणाधीन संयंत्र विस्फोट के बाद ध्वस्त हो गया। बचाव कार्य देर रात तक चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: भाजपा अगर मनसे से हाथ मिलाती है तो उसे नुकसान होगा: रामदास आठवले

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे में मारे गये प्रत्येक व्यक्ति के निकट परिजन को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दल को बचाव अभियान के लिए बुलाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़