Farooq Abdullah ने ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत बनाने की वकालत की

श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ लगातार संपर्क में हैं और उम्मीद है कि लोकसभा चुनावों के लिए सीट साझेदारी समझौते पर फैसला आने वाले कुछ दिन में हो जाएगा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि देश की ‘धर्मनिरपेक्ष छवि’ को बचाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को मजबूत बनाने की जरूरत है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक बयान में अब्दुल्ला के हवाले से कहा गया, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत बनाने की जरूरत है, ताकि देश को उस विनाश से बचाया जा सके, जो भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में किया है।’’
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ लगातार संपर्क में हैं और उम्मीद है कि लोकसभा चुनावों के लिए सीट साझेदारी समझौते पर फैसला आने वाले कुछ दिन में हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत बनाना जरूरी है। देश का हिस्सा होने के नाते हमें इस गठबंधन को शक्तिशाली बनाना होगा।
अन्य न्यूज़












