Farooq Abdullah ने ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत बनाने की वकालत की

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 28 2024 11:20AM
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ लगातार संपर्क में हैं और उम्मीद है कि लोकसभा चुनावों के लिए सीट साझेदारी समझौते पर फैसला आने वाले कुछ दिन में हो जाएगा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि देश की ‘धर्मनिरपेक्ष छवि’ को बचाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को मजबूत बनाने की जरूरत है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक बयान में अब्दुल्ला के हवाले से कहा गया, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत बनाने की जरूरत है, ताकि देश को उस विनाश से बचाया जा सके, जो भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में किया है।’’
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ लगातार संपर्क में हैं और उम्मीद है कि लोकसभा चुनावों के लिए सीट साझेदारी समझौते पर फैसला आने वाले कुछ दिन में हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत बनाना जरूरी है। देश का हिस्सा होने के नाते हमें इस गठबंधन को शक्तिशाली बनाना होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़