Farooq Abdullah बोले, भारत विविधता में एकता का देश, इसे एकजुट करने की कोशिश अच्छी शुरूआत

Farooq Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Mar 1 2023 4:38PM

भारत जोड़ो यात्रा में फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए थे। विपक्षी एकता के लिए DMK के दावे पर उन्होंने कहा कि यह एक शानदार शुरुआत है। स्टालिन और DMK ने देश की एकता को देखने के लिए बहुत अच्छा किया है। भारत अनेकता में एकता है।

देशभर में विपक्षी एकता की बात की जा रही है। 2024 चुनाव से पहले विपक्षी एकता महत्वपूर्ण भी मानी जा रही है। इन सब के बीच विपक्षी एकता को लेकर फारुख अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, फारूक अब्दुल्ला तमिलनाडु की यात्रा पर थे। इस दौरान उनसे विपक्षी एकता को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है। अगर हम व्यवस्था की रक्षा करेंगे तो हम एकता की भी रक्षा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की भी तारीफ की और कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत को एकजुट करने की कोशिश एक अच्छी शुरुआत है। आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को फारुख अब्दुल्ला ने भी अपना समर्थन दिया था। 

इसे भी पढ़ें: G20 India: भारत मेजबान, रूस, चीन और G7 मंत्री के महमान,आज वेलकम, कल चर्चा

भारत जोड़ो यात्रा में फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए थे। विपक्षी एकता के लिए DMK के दावे पर उन्होंने कहा कि यह एक शानदार शुरुआत है। स्टालिन और DMK ने देश की एकता को देखने के लिए बहुत अच्छा किया है। भारत अनेकता में एकता है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह और मजबूत होगा और मुझे उम्मीद है कि अन्य नेता भी उसी तरह से सोचेंगे और हमारे पास एक खुशहाल देश है। विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब हम सभी एकजुट होंगे और जीतेंगे, उस समय वे तय करेंगे कि इस देश का नेतृत्व करने और एकजुट करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति कौन है। जब उनसे पूछा गया कि क्या एमके स्टालिन पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं, उन्होंने कहा कि "क्यों नहीं? वह पीएम क्यों नहीं बन सकते? इसमें गलत क्या है?"

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन बुधवार को 70 वर्ष के हो गए। राज्य में स्टालिन की पार्टी के नेता और समर्थक धूमधाम से उनका जन्मदिन मना रहे हैं। स्टालिन ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटा और मरीना समुद्र तट पर पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि तथा सी एन अन्नादुरई की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही वह यहां सुधारवादी नेता पेरियार ई वी रामासामी के स्मारक पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। स्टालिन के जन्मदिन के अवसर पर द्रमुक ने चेन्नई में एक विशाल रैली आयोजित की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़