दो बेटियों के बाप बिना बताए करने जा रहा था दूसरी शादी, पत्नी को चला पता तो हो गया हंगामा

groom
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Mar 17 2023 2:07PM

उत्तर प्रदेश के एटा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बेटियों के बाप ने बिना बताए दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया। इसकी सूचना जैसे ही पहली पत्नी को लगी तो उसके परिजनों ने शादी स्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

उत्तर प्रदेश के एटा में शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर आया और जयमाला की रस्म भी हुई। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान दूल्हा अपने दिल में बहुत बड़ा राज छिपाए हुए झूठी मुस्कान के साथ सभी रस्मों को बखूबी निभाता जा रहा था। शादी स्थल पर दूल्हन से लेकर किसी व्यक्ति को अनुमान नहीं था कि दूल्हे ने अपने दिल में गहरा राज छिपाए रखा है।

मामला उत्तर प्रदेश के एटा का है जहां बुलंदशहर जनपद के स्याना कस्बे के गांव हरनाम सिंह से बारात आई थी। शादी की सभी रस्में एक रिजोर्ट में निभाई जा रही थी। बैंड बाजे के साथ दूल्हा पिता और बारातियों के साथ शादी करने पहुंचा। इसी के साथ जयमाला का कार्यक्रम भी पूरा हो गया। इसी बीच शादी के खुशनुमा माहौल में अचानक हड़कंप मच गया। यहां दूल्हे की पहली पत्नी और उसके भाइयों ने मिलकर भरी सभा में उसकी पोल खोल दी। दूल्हे के साथ इस दौरान जमकर मारपीट की गई। दुल्हन पक्ष का कहना है कि धोखेबाज दूल्हे और उसके परिवार को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में दूल्हे, उसके पिता औऱ अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूल्हे को जेल भेजा गया है।

वहीं पुलिस ने दुल्हन के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। दूल्हे को भी जेल भेज दिया गया है। वहीं मामला बढ़ता देख दूल्हे के परिजन घटना स्थल से फरार हो गए है। पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में आरपी दूल्हे की पत्नी ने शादी के स्थल पर पहुंच कर बताया कि दूल्हा पहले से शादी शुदा है और दो बेटियों का पिता है। इसके बाद दूल्हन पक्ष के लोग भी दूल्हे के खिलाफ हो गए।

वहीं दूल्हन को जब जानकारी मिली की दूल्हा पहले से शादीशुदा है तो उसने भी शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद दूल्हे को कब्जे में लेकर शादी के लिए खर्च हुए 15 लाख रूपयों को वापस करने की मांग भी दूल्हन पक्ष द्वारा उठाई गई। बता दें कि दूल्हे की पहली शादी वर्ष 2012 में कासगंज निवासी के साथ हुई थी, जिसमें पहली पत्नी के पिता ने 20 लाख रुपये खर्च किए थे। दोनों की शादी के बाद दो बेटियां हुई।

बेटियों के होने के बाद से ही आरोपी दूल्हे के व्यवहार में परिवर्तन आया। बदले व्यवहार से परेशान होकर पहली पत्नी बेटियों के साथ अपने मायके आकर रहने लगी। इसी दौरान पहली पत्नी को सूचना मिली की उसका पति शादी कर रहा है। इसी बीच पहली पत्नी दूसरी शादी रुकवाने पहुंची, जिसके चलते सारा हंगामा हुआ।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़