Assam के कोकराझार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

Fierce fire in Assam
प्रतिरूप फोटो
ANI

आग गोसाईगांव के हौरियापेट इलाके में तड़के करीब चार बजे लगी। उन्होंने बताया कि करीब 12-15 दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन आग में कोई घायल नहीं हुआ।

कोकराझार। असम के कोकराझार जिले में रविवार तड़के भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आग गोसाईगांव के हौरियापेट इलाके में तड़के करीब चार बजे लगी। उन्होंने बताया कि करीब 12-15 दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन आग में कोई घायल नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: PFI case में बिहार से एक और गिरफ्तार : एनआईए

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने से पहले ही करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हो चुका था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “ऐसा प्रतीत होता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, लेकिन हम पूरी जांच के बाद ही वास्तविक कारण का पता लगा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़