तेलंगाना एक्सप्रेस की बोगी में लगी भीषण आग लगी, यात्री सुरक्षित

fire-broke-out-in-the-bogie-of-telangana-express-passenger-safe
[email protected] । Aug 29 2019 11:15AM

आग पर काबू पाया जा चुका है। कुमार ने बताया ‘‘ट्रेन संख्या 12723 हैदराबाद नयी दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस को सुबह सात बज कर 43 मिनट पर पीछे से नौवें डिब्बे के पहियों से धुआं और आग की लपटें निकलने की वजह से असौटी और बल्लभगढ़ के बीच रोक दिया गया था। स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है।’’

नयी दिल्ली। हरियाणा को असौटी स्टेशन में हैदराबाद...नयी दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस के दो डिब्बों में बृहस्पतिवार को आग लग गई। एक्सप्रेस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि सुबह सात बज कर 43 मिनट पर ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। आग पर काबू पाया जा चुका है। कुमार ने बताया ‘‘ट्रेन संख्या 12723 हैदराबाद नयी दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस को सुबह सात बज कर 43 मिनट पर पीछे से नौवें डिब्बे के पहियों से धुआं और आग की लपटें निकलने की वजह से असौटी और बल्लभगढ़ के बीच रोक दिया गया था। स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़