गेहूं की कटाई करने वाली मशीन में लगी आग, 50 बीघा क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर खाक

गौतम बुद्ध नगर जिले के चुहड़पुर गांव में रविवार को गेहूं की फसल की कटाई कर रही मशीन में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से 50 बीघा क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
नोएडा (उप्र)। गौतम बुद्ध नगर जिले के चुहड़पुर गांव में रविवार को गेहूं की फसल की कटाई कर रही मशीन में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से 50 बीघा क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के चुहड़पुर गांव में रविवार को कंपास मशीन से एक किसान के खेत में गेहूं की कटाई हो रही थी।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने PM को लिखा पत्र, कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर और ऑक्सीजन की मांगी मदद
इसी बीच मशीन में आग लग गई, जिसके फैलने से 50 बीघा क्षेत्र में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों तथा ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अन्य न्यूज़












