J&K में डीडीसी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, 1,427 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए मतदान जारी है। इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं और सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने बताया कि पहले चरण में सुचारू रूप से मतदान के लिए 2,146 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: PDP नेता ने केंद्र पर लगाया आरोप, कहा- कश्मीर में बनाना चाहता है भय का माहौल
शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कल पहले चरण में सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन सात लाख मतदाताओं में से कश्मीर संभाग में 3.72 लाख मतदाता हैं और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं।’’ उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए कुल 280 निर्वाचन क्षेत्र हैं। पहले चरण में इनमें से 43 क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयुक्त ने कोविड-19 के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मतदान केंद्र पर मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
जम्मू-कश्मीरः अखनूर में ज़िला विकास परिषद चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। आज ज़िला विकास परिषद की 43 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान बनाए गए हैं। pic.twitter.com/uMkEjcBj0Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2020
अन्य न्यूज़