पंजाब में कोविड-19 के पांच नये मरीज मिले, संक्रमितों की कुल संख्या 46 पहुंची

Punjab

राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन में कहा गया कि मोहाली जिले के तीन व्यक्तियों और लुधियाना और अमृतसर के एक-एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

चंडीगढ़। पंजाब में पांच और व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 46 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन में कहा गया कि मोहाली जिले के तीन व्यक्तियों और लुधियाना और अमृतसर के एक-एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच अच्छी खबर, मोबाइल कंपनियों ने बढ़ाई वैलिडिटी, मुफ्त टॉकटाइम भी

बुलेटिन में कहा गया है कि मोहाली में ताजा मामलों में दो व्यक्ति ऐसे हैं, जो कनाडा से आये चंडीगढ़ के एक दंपति के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। दंपति पहले से से ही संक्रमित था। उसमें कहा गया कि इन पांच रोगियों के साथ, राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 46 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़