पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
[email protected] । Mar 21 2017 4:04PM
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में जहरीली शराब पीने से तीन दिनों में पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरूईपुर। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में जहरीली शराब पीने से तीन दिनों में पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। बहरहाल, गैर अधिकारिक सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 11 बतायी है।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां के घोलाबाजार में हुयी। बरूईपुर पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक अरिजित सिन्हा ने बताया कि मृतक में नकली शराब बनाने वाला भी शामिल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात में शराब पीने के तुरंत बाद लोग बीमार हो गये और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया जहां पर इन लोगों की मौत हुयी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़