जबलपुर में कुख्यात अपराधी के पास मिलीं पांच राइफल, रासुका के तहत मामला दर्ज

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 28 2021 10:03AM
जबलपुर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया है।
जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: भारत ने नेपाल के 15 बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए सहायता सामग्री भेजी
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आरोपी अब्दुल रज्जाक (61) और उसके रिश्तेदार शाहबाज (28) के पास से पांच राइफल भी बरामद की गई। उन्हें हत्या के प्रयास एवं दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रज्जाक के खिलाफ शहर के कई थानों में शिकायतें दर्ज हैं और उस पर रासुका लगाई गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़