Dacoit Paan Singh Tomar का अंत करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय रमन का निधन

Dacoit Paan Singh Tomar
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सूत्रों के मुताबिक, वह 72 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। रमन, 2011 में सेवानिवृत होने के बाद पुणे में बस गए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

खिलाड़ी से डाकू बने पान सिंह तोमर को मार गिराने के अभियान का नेतृत्व करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी विजय रमन का यहां बीमारी से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, वह 72 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। रमन, 2011 में सेवानिवृत होने के बाद पुणे में बस गए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

मध्य प्रदेश कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी रमन, 1981 में भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक बने थे। उन्होंने एक अक्टूबर 1981 को एक पुलिस अभियान के दौरान मुठभेड़ में पान सिंह तोमर को मार गिराया था। वह सीआरपीएफ के महानिदेशक पद से सेनानिवृत्त हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़