लंबी बीमारी के बाद पूर्व सांसद सुखदेव सिंह लिबरा का निधन

former-mp-sukhdev-singh-libra-dies-after-prolonged-illness
[email protected] । Sep 6 2019 12:34PM

लिबरा मौजूदा समय में लुधियाना जिले में खन्ना के पास लिबरा गांव में रहते थे और वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष गुरुचरण सिंह तोहरा के करीबी थे।

फतेहगढ़ साहिब (पंजाब)। पूर्व सांसद सुखदेव सिंह लिबरा का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को सुबह निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। वह 87 साल के थे। लिबरा मौजूदा समय में लुधियाना जिले में खन्ना के पास लिबरा गांव में रहते थे और वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष गुरुचरण सिंह तोहरा के करीबी थे। 

लिबरा 14वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य थे। वह 1985 में पंजाब विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। लिबरा 1998-2004 के बीच राज्यसभा के सदस्य रहे। उन्होंने लोकसभा में फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ सीट का प्रतिनिधित्व किया। 

शुरू में लिबरा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बाद में वह शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) सदस्य के तौर पर भी अपनी सेवाएं दीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़