पूर्व MPअतीक अहमद का भाई पूर्व SP विधायक अशरफ गिरफ्तार

raju

पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद का भाई अजीम उर्फ अशरफ को कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया गया। अशरफ पर जिले के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

प्रयागराज। पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई और पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को शुक्रवार तड़के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया। अशरफ तीन साल से फरार था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अशरफ को आज सुबह गिरफ्तार किया गया और उसे कैंट थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की मौत पर बोले राहुल, UP में गुंडाराज का प्रमाण है ये घटना

अशरफ पर जिले के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। अशरफ को पकड़ने के लिए हाल ही में उसके करीबी कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी और पुलिस ने उसके ससुराल में भी कई बार दबिश दी थी। उन्होंने कहा कि अशरफ का भाई और पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पहले ही तीन साल से जेल में बन्द है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़