चार महीने के मासूस सहित पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने खुद की भी कलाई काटी, Dwarka Murder की सामने आयी सच्चाई

Dwarka Murder Case
Prabhasakshi
रेनू तिवारी । Feb 27 2023 2:21PM

ताजा मामला दिल्ली से आया हैं जहां एक शख्स में अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुद की कलाई काट ली। मासूस बच्चों ने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी। एक बच्चे की उम्र 4 साल थी औक एक की मात्र चार महीने की। शख्स ने तीनों की हत्या कर दी।

क्या पैसों की लाचारी-गरीबी किसी की हत्या करने की इजाजत देती हैं? देश में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं कि गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण लोग अपने परिवार की हत्या करके खुद आत्महत्या कर लेते हैं! ताजा मामला दिल्ली से आया हैं जहां एक शख्स में अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुद की कलाई काट ली। मासूस बच्चों ने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी। एक बच्चे की उम्र 4 साल थी औक एक की मात्र चार महीने की। शख्स ने तीनों की हत्या कर दी। आत्महत्या करने वाला व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है और अस्पताल में भर्ती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्कूल जाने से रोकने के लिए हैवानियत, इस देश में 100 से अधिक लड़कियों को दे दिया गया जहर.. 

दिल्ली के द्वारका में कांड- पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर काटी ली खुद की कलाई

पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में आर्थिक तंगी को लेकर 38 वर्षीय व्यक्ति ने चार महीने के शिशु समेत अपने दो बेटों और पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और इसके बाद आत्महत्या का प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना विपिन गार्डन की है। आरोपी की पहचान राजेश (38) के तौर पर हुई है जिसने 35 वर्षीय पत्नी के अलावा पांच साल एवं चार महीने के अपने दो बेटों की कथित तौर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि पत्नी और बेटों की हत्या करने के बाद राजेश ने अपनी कलाई को काफी अंदर तक काट दिया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: दो दिन पहले किया निकाह, रिसेप्शन के ठीक पहले दूल्हा-दुल्हन की मिली लाश, Raipur Murder ने लोगों के उड़ाए होश

दोस्त को बताई थी अपनी तंगी की हालत

द्वारका पुलिस के उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा कि आरोपी ने रविवार तड़के अपने दोस्तों को संदेश भेजकर अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया तो दोस्तों ने इसकी सूचना उसके भाई को दी। उन्होंने कहा कि आरोपी के भाई ने सुबह करीब छह बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के अनुसार घटना के समय व्यक्ति के माता-पिता (दोनों 75 साल से अधिक उम्र के) दूसरे कक्ष में थे और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। राजेश किराने की एक दुकान चलाता है, लेकिन पहले वह एक कंपनी चलाया करता था जो आईएसओ सत्यापन संबंधी काम करती थी। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मोहन गार्डन पुलिस थाने में हत्या का एक मामला दर्ज किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़