तमिलनाडु के करूर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 15 अन्य घायल

car accident
ANI

यह दुर्घटना करूर-सेलम राजमार्ग पर हुई जब बेंगलुरु से नागरकोविल जा रही बस एक ट्रैक्टर से टकराकर दाईं ओर मुड़ गई जिसके बाद वह डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में तूतीकोरिन से आ रही पर्यटक वैन से टकरा गई।

तमिलनाडु के करूर में सेम्मादई के पास एक बस ट्रैक्टर से टकराने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जा रही पर्यटकों की वैन से टकरा गई जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में वैन चालक भी शामिल है और घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि यह दुर्घटना करूर-सेलम राजमार्ग पर हुई जब बेंगलुरु से नागरकोविल जा रही बस एक ट्रैक्टर से टकराकर दाईं ओर मुड़ गई जिसके बाद वह डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में तूतीकोरिन से आ रही पर्यटक वैन से टकरा गई। टक्कर के कारण बस, ट्रैक्टर और वैन के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़