सिद्धू के लिए इमरान खान के साथ दोस्ती पहले है और देश बाद में: केजरीवाल

friendship-with-sidhu-for-imran-khan-is-first-and-the-country-later-says-arvind-kejriwal
[email protected] । Feb 20 2019 9:08AM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ‘देश की भावनाओं’ को आहत किया है।

अमृतसर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भारत के हितों से ज्यादा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चिंतित हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ‘देश की भावनाओं’ को आहत किया है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू के बयान पर बोली कांग्रेस, देश की भावना के खिलाफ बोलने का हक किसी को नहीं

इस हमले के बाद सिद्धू ने कहा था कि ‘कुछ लोगों के कृत्य’ के लिए पूरे देश पर आरोप नहीं लगाया जा सकता। केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू के बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री आप की विधायक बलजिंदर कौर के शादी के प्रतिभोज में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सिद्धू के लिए दोस्ती पहले है और देश बाद में।' उन्होंने "गैरजिम्मेदाराना" बयान को लेकर सिद्धू की आलोचना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़