दिल्ली में लिंगानुपात 2020 में 920 से बढ़कर 933 हुआ : सिसोदिया

Manish Sisodia
प्रतिरूप फोटो

सिसोदिया ने एक बयान में कहा कि लिंगानुपात में वृद्धि सामाजिक जागरूकता का परिणाम है और यह गर्व का विषय है कि समाज शिक्षित हो रहा है तथा लड़कियों के महत्व को समझ रहा है।

नयी दिल्ली| जन्म के समय दिल्ली का लिंगानुपात 2019 में प्रति हजार पुरुषों पर 920 महिलाओं से बढ़कर 2020 में 933 हो गया है जबकि इसी अवधि में शिशु मृत्यु दर 24.19 से घटकर 20.37 फीसदी रह गई है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की एक रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सिसोदिया ने एक बयान में कहा कि लिंगानुपात में वृद्धि सामाजिक जागरूकता का परिणाम है और यह गर्व का विषय है कि समाज शिक्षित हो रहा है तथा लड़कियों के महत्व को समझ रहा है।

बयान के मुताबिक, दिल्ली में जनजागरूकता प्रयासों का फायदा दिखाई दे रहा है। 2019 में जन्म दर 18.35 प्रति हजार से गिरकर 2020 में 14.85 प्रति हजार हो गई।

इसे भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निशमन कर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा: जैन

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़