पर्रिकर के बीफ संबंधी बयान पर विवाद, विपक्ष ने भाजपा को घेरा

Goa CM Manohar Parrikar Assures ''No Shortage of Beef'', Congress Calls it ''Ironic''
[email protected] । Jul 19 2017 11:31AM

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीफ संबंधी बयान पर विवाद पैदा हो गया है और विश्व हिन्दू परिषद ने उनके इस्तीफे की मांग की है। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने इसे भाजपा का दोहरापन करार दिया है।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीफ संबंधी बयान पर विवाद पैदा हो गया है और विश्व हिन्दू परिषद ने उनके इस्तीफे की मांग की है। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने इसे भाजपा का दोहरापन करार देते हुए कहा है कि उत्तर पूर्व और गोवा में भाजपा नेता कहते हैं कि बीफ पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और वहीं उत्तर में वह गोरक्षा के नाम पर लोगों को मारते हैं। 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पर्रिकर ने कहा था कि राज्य के सरकारी बूचड़खानों में करीब 2,000 किलोग्राम बीफ का प्रतिदिन उत्पादन होता है और इसकी अतिरिक्त मांग को पड़ोसी कर्नाटक से आपूर्ति कर पूरा किया जाता है। राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन पर्रिकर ने पड़ोसी राज्य से आपूर्ति होने वाले बीफ की गुणवत्ता को लेकर भाजपा सदस्य की चिंता के जवाब में ये बातें कहीं। भाजपा सदस्य ने कहा था कर्नाटक से खरीदे जाने वाले बीफ की समुचित जांच करायी जाये। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तकरीबन 2,000 किलोग्राम बीफ का प्रतिदिन राज्य के बूचड़खाने गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड में उत्पादन होता है जबकि शेष बीफ कर्नाटक से मंगायी जाती है।’'

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पर्रिकर के बयान पर भाजपा को घेरते हुए कहा है कि गोरक्षा के नाम पर दलितों को मारने पीटने वाली भाजपा बताये कि क्या वह पर्रिकर के बयान से सहमत है या नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़