कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने को सभी कदम उठा रही है सरकार, दवाओं की कमी नहीं: गौड़ा

government-is-taking-all-steps-to-deal-with-the-challenge-of-coronavirus-there-is-no-shortage-of-medicines-gowda
[email protected] । Mar 5 2020 3:07PM

सदानंद गौड़ा यहां दवा उद्योग पर पांचवी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन औषधि विभाग, गुजरात सरकार और उद्योग मंडल फिक्की ने किया था। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों के लिए दवा क्षेत्र का उत्पादन बनाए रखने के लिएकच्चे माल की कोई कमी नहीं है।

अहमदाबाद। रसायन और उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है और देश में दवाओं और उसके कच्चे माल की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में इस बीमारी के असर को पूरी तरह रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। गौड़ा ने कहा, ‘‘ देश में दवाओं के विनिर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल (एपीआई) की कोई कमी नहीं है। हमारे पास देश में पर्याप्य मात्रा में दवा और उसका कच्चा माल उपलब्ध है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर बोले उद्धव, अगले आठ दिन हैं अहम

गौड़ा यहां दवा उद्योग पर पांचवी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन औषधि विभाग, गुजरात सरकार और उद्योग मंडल फिक्की ने किया था। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों के लिए दवा क्षेत्र का उत्पादन बनाए रखने के लिएकच्चे माल की कोई कमी नहीं है। ‘हमारी सरकार देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठा रही है। अभी यह चिंता की बात नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर: Paytm ने दो दिन के लिए छह कार्यालय बंद करने की घोषणा की

गौड़ा ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस एक चुनौती है और हम इससे निपटने की जरूरत के मुताबिक सभी प्रयास कर रहे हैं।’’ मंगलवार को सरकार ने पैरासिटामोल जैसी सामान्य दवाओं समेत 25 अन्य एपीआई और दवाओं के देश से निर्यात पर रोक लगा दी थी। सरकार ने यह फैसला देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद दवाओं की कमी को रोकने के सिलसिले में किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़