राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया

Governor Anandiben
ANI

राज्यपाल ने लखनऊ स्थित बलरामपुर गार्डन में आयोजित 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया तथा मेले का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर आयोजकों ने राज्यपाल को पुस्तकें एवं पौधे भेंट किए।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और प्रकाशकों को समाज के सभी वर्गों तक पुस्तकें पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

राज्यपाल ने लखनऊ स्थित बलरामपुर गार्डन में आयोजित 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया तथा मेले का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर आयोजकों ने राज्यपाल को पुस्तकें एवं पौधे भेंट किए।

राज्यपाल ने मेला परिसर में पुस्तकों का अवलोकन करते हुए न केवल गहरी रुचि दिखाई, बल्कि स्वयं भी कुछ विशेष पुस्तकें खरीदीं। उन्होंने प्रकाशकों और विक्रेताओं से संवाद स्थापित कर पुस्तकों के महत्व और पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने का प्रेरणादायक संदेश दिया। यह राष्ट्रीय पुस्तक मेला ‘विजन 2047: विकसित भारत, विकसित प्रदेश’ की थीम पर आधारित था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़