राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव का दौरा किया

Arif Mohammad Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jan 1 2025 5:34PM

आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव का दौरा किया और उनकी मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। खान, मुख्यमंत्री कुनार के साथ नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा में स्मारक उद्यान भी गए। खान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां दिवंगत परमेश्वरी देवी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

पटना । बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव का दौरा किया और उनकी मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। खान, मुख्यमंत्री कुनार के साथ नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा में स्मारक उद्यान भी गए। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, “ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मां दिवंगत परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।”

मुख्यमंत्री ने इसके साथ-साथ अपने पिता दिवंगत कविराज रामलखन सिंह और अपनी पत्नी दिवंगत मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार, पुत्र निशान्त कुमार एवं निकट परिजनों ने भी श्रद्धांजलि दी।

बयान के अनुसार, बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां दिवंगत परमेश्वरी देवी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक जितेन्द्र कुमार एवं कौशल किशोर, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं ललन सर्राफ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़