गुजरात भाजपा ने सदस्यता अभियान सहित अपने विभिन्न कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया

gujarat-bjp-also-canceled-its-various-programs-including-membership-campaign
[email protected] । Aug 7 2019 12:42PM

पार्टी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने बुधवार को सदस्यता अभियान सहित अपने विभिन्न कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया। नयी दिल्ली में मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के कारण सुषमा स्वराज का निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं।

अहमदाबाद। गुजरात सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा ने पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के मद्देनजर बुधवार को निर्धारित अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। राज्य सरकार मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी के तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर गांधीनगर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने वाली थी।

इसे भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के सम्मान में हरियाणा और दिल्ली में दो दिन का राजकीय शोक

हालांकि, सरकार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सुषमा स्वराज के निधन के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। पार्टी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने बुधवार को सदस्यता अभियान सहित अपने विभिन्न कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया। नयी दिल्ली में मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के कारण सुषमा स्वराज का निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़