Gujarat: BJP मंत्री ने वडगाम के मतदाताओं को बताया धोखेबाज, कहा जिग्नेश मेवाणी को जिताकर देश को दिया धोखा

Gujarat BJP
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

विश्वकर्मा ने दिन में वडगाम के वारनावाड़ा गांव के दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा स्वागत किए जाने पर कहा, ‘‘जो लोग (भाजपा की हार के लिए) जिम्मेदार हैं, उन्होंने वास्तव में देश के साथ विश्वासघात किया है। आपने मेरा स्वागत किया, माला पहनाई, लेकिन मैं आपको बता दूं कि अब इस तरह का पाखंड दिखाने के बजाय आपको यहां भाजपा की जीत सुनिश्चित करके अपना प्यार दिखाना चाहिए था।

अहमदाबाद। गुजरात के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी के हाथों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार की हार को लेकर शनिवार को वडगाम के मतदाताओं की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि बनासकांठा जिले में अनुसूचित जाति-आरक्षित सीट के लोगों ने भाजपा की जीत सुनिश्चित नहीं कर ‘‘देश के साथ धोखा’’ किया है। मंत्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मेवाणी ने कहा कि सत्ता पक्ष को हार पचाना भी सीखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री शाह को उपहार दिए, केंद्र से बकाया राशि का मुद्दा उठाया

विश्वकर्मा ने दिन में वडगाम के वारनावाड़ा गांव के दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा स्वागत किए जाने पर कहा, ‘‘जो लोग (भाजपा की हार के लिए) जिम्मेदार हैं, उन्होंने वास्तव में देश के साथ विश्वासघात किया है। आपने मेरा स्वागत किया, माला पहनाई, लेकिन मैं आपको बता दूं कि अब इस तरह का पाखंड दिखाने के बजाय आपको यहां भाजपा की जीत सुनिश्चित करके अपना प्यार दिखाना चाहिए था।’’ मेवाणी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘भाजपा के मंत्री परेशान हैं क्योंकि उनकी पार्टी यहां कई करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद जीत नहीं पाई। गर्मजोशी से स्वागत किए जाने के बावजूद विश्वकर्मा ने ग्रामीणों का अपमान किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़