Gujarat: भ्रष्टाचार मामले में राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

arrest
ANI

ईडी के अनुसार, मोरी ने स्वीकार किया कि ‘‘जब्त की गई नकदी रिश्वत की रकम है, जो उसने सीधे तौर पर और बिचौलियों के जरिये उन लोगों से ली, जो जमीन से जुड़े सरकारी आवेदन जल्दी अपने पक्ष में मंजूर करवाना चाहते थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक उप मामलतदार (राजस्व अधिकारी) के घर पर छापेमारी के दौरान 67.50 लाख रुपये नकदी बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने रिश्वतखोरी से जुड़े धन शोधन मामले में मंगलवार को चंद्रसिंह मोरी के सुरेंद्रनगर स्थित आवास पर छापेमारी की, जिस दौरान 67.50 लाख रुपये नकदी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि मोरी को बुधवार को अहमदाबाद की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें एक जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ईडी के अनुसार, मोरी ने स्वीकार किया कि ‘‘जब्त की गई नकदी रिश्वत की रकम है, जो उसने सीधे तौर पर और बिचौलियों के जरिये उन लोगों से ली, जो जमीन से जुड़े सरकारी आवेदन जल्दी अपने पक्ष में मंजूर करवाना चाहते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़