एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में फिर कमाल कर सकते हैं मनोहर लाल

haryana-exit-poll-mahapoll-result

भाजपा ने हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर के चेहरे पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने नारा दिया था कि अबकी बार 75 पार और उनका नारा एग्जिट पोल्स में सफलतापूर्वक पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है।

हरियाणा में 90 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है। इसी के साथ ही तमाम चैनलों ने अपने-अपने एग्जिट पोल पेश कर दिए। इन एग्जिट पोल के महापोल में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनते हुए देखी जा रही है। आपको बता दें कि भाजपा ने हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर के चेहरे पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने नारा दिया था कि अबकी बार 75 पार और उनका नारा एग्जिट पोल्स में सफलतापूर्वक पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर खिलेगा कमल, एग्जिट पोल के महापोल में देवेंद्र फडणवीस की बन रही सरकार

  • एबीपी के सीवोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी के खाते में 72 तो कांग्रेस के खाते में 8 सीटें जा रही हैं। जबकि अन्य को 10 सीटें मिलने के अनुमान हैं।
  • सीएनएन-न्यूज18 इप्सोस के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 75 सीटें जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिल सकती हैं।
  • रिपब्लिक के एग्जिट पोल जन की बात के अनुसार बीजेपी को 52-63, कांग्रेस को 15-19 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य को 12-19 सीटें मिलने के अनुमान हैं।

इसे भी पढ़ें: पहले से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में लौट रहे हैं फडणवीस और खट्टरः प्रभासाक्षी एग्जिट पोल

हरियाणा की 90 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 1,169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं और 1,82,82,570 मतदाताओं ने इन उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला ईवीएम में दर्ज कर दिया है। जो 24 अक्टूबर को सभी के सामने होगा। हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक मनोहरलाल खट्टर एक बार फिर से हरियाणा की कमान संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़