हरियाणा: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 26.82 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ जब्त

Liquor
प्रतिरूप फोटो
ANI

हरियाणा विधानसभा चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 अगस्त को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने 26.82 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, शराब और नकदी जब्त की। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन से प्रभावित होने से रोकने के लिए आयोग सख्त रुख अपना रहा है और विभिन्न एजेंसियां ​​राज्य में अवैध शराब, नशीले पदार्थों और नकदी की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। अधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त से 16 सितंबर तक कुल 26.82 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ और बेहिसाब नकदी जब्त की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़