Trump के शपथग्रहण को लेकर राहुल ने संसद में अब क्या ऐसा बोल दिया? बाद में कहना पड़ा- आई एम सॉरी

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Feb 3 2025 3:47PM

राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारे पास उत्पादन प्रणाली होती और अगर हम इन तकनीकों पर काम कर रहे होते, तो अमेरिकी राष्ट्रपति यहां आते और प्रधानमंत्री को आमंत्रित करते। गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण रिजिजू ने गांधी से सदन में 'झूठ' बोलने के लिए माफी मांगने को कहा। किरण रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता को बिना किसी सबूत के ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए।

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चीन से लेकर अमेरिका और ट्रंप के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जब हम संयुक्त राज्य अमेरिका से बात करते हैं, तो हम अपने विदेश मंत्री को बार-बार वहां भेजते हैं। उनसे अपने प्रधानमंत्री को उनके शपथग्रहण में आमंत्रित करने के लिए कहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पेन हवा में उछालते हुए भारत के दुश्मन पर ट्रंप ने लिया बड़ा एक्शन, जिनपिंग देने लगे मुकदमा दायरे करने की धमकी

राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारे पास उत्पादन प्रणाली होती और अगर हम इन तकनीकों पर काम कर रहे होते, तो अमेरिकी राष्ट्रपति यहां आते और प्रधानमंत्री को आमंत्रित करते। गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण रिजिजू ने गांधी से सदन में 'झूठ' बोलने के लिए माफी मांगने को कहा। किरण रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता को बिना किसी सबूत के ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए। ये दो देशों का मुद्दा है। इस हंगामे के बाद राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि मैं आपकी दिमागी शांति भंग करने के लिए माफी मांगता हूं। मैं ये सवाल को उठाने के लिए माफी मांगता हूं। आई एम सॉरी। 

इसे भी पढ़ें: इस देश ने किया अमेरिका का तगड़ा इलाज, टैरिफ लगाने चले थे ट्रंप

बता दें कि राहुल गांधी के भाषण के बाद किरेन रिजिजू ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार ये मांग की जा सकती है कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं उसके प्रमाण मांगे जा सकते हैं। राहुल ने जो बातें कही है उसके प्रमाण अगर नहीं देते हैं तो उसे संसद की कार्यवाही से हटा दिया जाए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़