राम रहीम से जुड़े पत्रकार हत्याकांड में सुनवाई 27 अक्तूबर को

Hearing in journalist murder case involving Dera chief Ram Rahim posted to October 27
[email protected] । Sep 23 2017 11:02AM

सीबीआई की एक अदालत ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित संलिप्तता वाले पत्रकार राम चंद्र छत्रपति हत्याकांड में सुनवाई के लिए 27 अक्तूबर की तारीख तय की।

पंचकूला। सीबीआई की एक अदालत ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित संलिप्तता वाले पत्रकार राम चंद्र छत्रपति हत्याकांड में सुनवाई के लिए 27 अक्तूबर की तारीख तय की। सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने कहा कि अदालत ने रक्षा और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनीं और मामले की सुनवाई 27 अक्तूबर तक स्थगित कर दी। न्यायाधीश जगदीप सिंह की सीबीआई अदालत पत्रकार छत्रपति और पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के दो मामलों में सुनवाई कर रही है। इन दोनों ही मामलों में राम रहीम कथित रूप से संलिप्त है।

रंजीत सिंह मामले में, राम रहीम के पूर्व चालक खट्टा सिंह ने 16 सितंबर को अदालत से गुहार लगाकर कहा था कि वह राम रहीम के खिलाफ नये सिरे से बयान दर्ज कराना चाहते हैं। सीबीआई के वकील ने कहा कि अदालत 25 सितंबर को उनकी याचिका पर फैसला सुनाएगी। छत्रपति के बेटे अंशुल अदालत में मौजूद थे। उन्होंने संवाददाताओं से बाद में कहा, ‘‘डेरा प्रमुख के खिलाफ खट्टा सिंह का नया बयान इस मामले को और मजबूत करेगा।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़