नहीं बुझ रही उत्तराखंड के जंगलों की आग, बारिश नहीं हुई तो स्थिति होगी खराब, वीडियो आया सामने

Forest fire
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

उत्तराखंड के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान के बॉयज हॉस्टल के पास पहुंची आग का वीडियो साझा किया है। जिसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अगर बारिश नहीं हुई तो स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को 27 स्थानों पर वनाग्नि की घटनाएं रिपोर्ट की गईं।

देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में आग धधक रही है और अगर बारिश नहीं हुई तो स्थिति बिगड़ सकती है। इसी बीच खबर है कि उत्तराखंड के श्रीनगर के जंगल की आग वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान तक पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान के बॉयज हॉस्टल के पास जंगल की आग पहुंच गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, श्रीनगर में दमकलकर्मियों ने संभाला मोर्चा, आग पर काबू पाने की हो रही कोशिशें 

समाचार एजेंसी एएनआई ने बॉयज हॉस्टल के पास पहुंची आग का वीडियो साझा किया है। जिसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अगर बारिश नहीं हुई तो स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को 27 स्थानों पर वनाग्नि की घटनाएं रिपोर्ट की गईं और पिछले कई दिनों से ऐसी घटनाएं रिपोर्ट की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: जंगल में आग नहीं फूल होने चाहिए,' पुष्पा शैली में वन अधिकारियों ने लोगों को चेताया

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी के मध्य से अप्रैल के मध्य तक प्रदेश के जंगलों में 501 आग की घटनाएं हुईं, जिसमें 663.94 हेक्टेयर हरित जमीन नष्ट हो गई। इसके अतिरिक्त आग की वजह से सरकार को 19.7 लाख रुपए का अनुमानित नुकसान भी हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़