हेलीकॉप्टर दुर्घटना: लापता सदस्यों का पता लगाने के लिए अभियान जारी

Helicopter crash: Campaign to locate missing members
[email protected] । Jan 14 2018 1:38PM

नौसेना ने पवन हंस हेलीकॉप्टर के लापता चालक दल के सदस्यों का पता लगाने के लिए अपने तलाश अभियान का विस्तार किया है। यह हेलीकॉप्टर शनिवार को मुंबई के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

मुंबई। नौसेना ने पवन हंस हेलीकॉप्टर के लापता चालक दल के सदस्यों का पता लगाने के लिए अपने तलाश अभियान का विस्तार किया है। यह हेलीकॉप्टर शनिवार को मुंबई के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में सात व्यक्ति सवार थे, जिनमें से पांच ओएनजीसी के अधिकारी और दो पायलट थे। यह हेलीकॉप्टर कंपनी के अरब सागर स्थित प्रतिष्ठान के लिए रवाना होने के कुछ मिनट बाद ही मुंबई तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तट रक्षक और नौसेना ने पहले अपने बयान में बताया था कि शनिवार को पांच शव बरामद कर लिए गए थे।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट्स-‘आईएनएस तरासा’ और ‘आईएनएस तेग’ भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के जहाज ‘समुद्र प्रहरी’, ‘अचूक’ और ‘अग्रिम’ के साथ मिलकर तलाश अभियान में जुटे हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कारवार से तलाशी अभियान में मदद के लिये नौसेना का पोत ‘मकर’ भी रवाना हो चुका है। उन्होंने बताया कि आईसीजी का अन्य जहाज ‘सम्राट’ भी तलाश और बचाव अभियान में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि दमन से ‘आसीजी डॉर्नियर’ सहित ओएनजीसी के नौ जहाज भी इस क्षेत्र में तलाश अभियान के लिए तैनात किए गए हैं।

दुर्घटनाग्रस्त हुए पवन हंस हेलीकॉप्टर पर तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के पांच अधिकारी सवार थे। इनमें से तीन अधिकारी उपमहाप्रबंधक स्तर के थे। यह हेलीकॉप्टर कल सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर लापता हो गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़