असम में चार करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

Heroin
ANI

असम में मादक पदार्थ की तस्करी और इससे अर्जित आय से वित्तपोषित आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।’’ अधिकारियों ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस ने कछार जिले से चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त की है। मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हिरासत में लिए गए एक आरोपी से मिली सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए 664 ग्राम हेरोइन जब्त की है जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘असम पुलिस के साथ मादक पदार्थों के विरुद्ध हमारी लड़ाई लगातार जारी है और वह तस्करों पर भी नकेल कस रही है। असम में मादक पदार्थ की तस्करी और इससे अर्जित आय से वित्तपोषित आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।’’ अधिकारियों ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़