तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो व्यक्तियों की मौत

car accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सूत्रों ने बताया कि रास्ते में उनकी कार जब बाबू गढ़ क्षेत्र में बछलोटा फ्लाईओवर के पास पहुंची तो चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हापुड़ जिले के बाबू गढ़ क्षेत्र में बाईपास पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और इतने ही अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के निवासी शोएब, फैज, साहिल, अली और हर्षित गुप्ता नैनीताल की यात्रा से लौट रहे थे। सूत्रों ने बताया कि रास्ते में उनकी कार जब बाबू गढ़ क्षेत्र में बछलोटा फ्लाईओवर के पास पहुंची तो चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शोएब और फैज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल, अली और हर्षित घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़