Himachal Pradesh: राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

himachal congress
प्रतिरूप फोटो
ANI

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’करने और लोगों की आवाज ‘‘दबाने’’के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)सरकार के कथित प्रयास के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

शिमला। राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने रविवार को यहां ‘संकल्प सत्याग्रह’किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रिज पर एकत्र होकर इस कदम का विरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’करने और लोगों की आवाज ‘‘दबाने’’के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)सरकार के कथित प्रयास के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

इसे भी पढ़ें: भगोड़ों की निंदा करने पर भाजपा को दर्द क्यों होता है: खरगे

सुक्खू ने शुक्रवार को कहा था कि जनता के मुद्दों को उठाने वाले राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा था, ‘‘उन्होंने (गांधी ने) कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘पदयात्रा’की और वह लोगों की सच्ची आवाज उठाने वाले तथा लोकतंत्र को जीवित रखने वाले एकमात्र नेता हैं। हम सभी उनके साथ हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़