गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- कोरोना से जीतने के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ का सख्ती से पालन करें

q

गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से ‘जनता कर्फ्यू की प्रधानमंत्री की अपील का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हुए रविवार को कहा कि हम सभी मिलकर कोरोना की श्रृंखला को तोड़ें और देश को इस महामारी से बचाने में योगदान करें।

नयी दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से ‘जनता कर्फ्यू की प्रधानमंत्री की अपील का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हुए रविवार को कहा कि हम सभी मिलकर कोरोना की श्रृंखला को तोड़ें और देश को इस महामारी से बचाने में योगदान करें।

इसे भी पढ़ें: RSS की पार्टियों से अपील, CAA पर भ्रम दूर कीजिए और सरकार का साथ दीजिए

शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘जनता कर्फ्यू जो लोगों का आंदोलन है, वह शुरू हो चुका है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देशवासियों से इसमें हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं। हम सभी मिलकर कोरोना की श्रृंखला को तोड़ें और सामाजिक दूरी बनाकर एवं स्वयं को अलग रखकर देश को इस महामारी से बचायें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़