गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को मुजफ्फरनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि शाह तीन अप्रैल को दोपहर एक बजे पहुंचेंगे और भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के समर्थन में शाहपुर कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुजफ्फरनगर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा।
मुजफ्फरनगर। देश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार यानी तीन अप्रैल को मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे। भाजपा के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि शाह तीन अप्रैल को दोपहर एक बजे पहुंचेंगे और भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के समर्थन में शाहपुर कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुजफ्फरनगर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा।
इसे भी पढ़ें: Supreme Court ने दोषसिद्धि के खिलाफ मुख्तार अंसारी की अपील पर सुनवाई रोकी
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह के साथ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी सभा को संबोधित करेंगे। रालोद ने पिछले माह विपक्षी गठबंधन इंडिया को छोड़कर राजग से साझेदारी कर ली। राजग ने उप्र में रालोद को लोकसभा की दो सीट दी हैं।
अन्य न्यूज़