आतंकवाद को लेकर गृह मंत्री का बड़ा बयान, कहा- भारत में नार्को आतंकियों को आने नहीं देंगे

Home Minister
अभिनय आकाश । Jul 12 2021 5:45PM

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में जब दूसरी बार हमारी सरकार बनी तो तय हुआ कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-रिसर्च एंड एनालिसिस केंद्र को गुजरात के फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए। अब हम देख रहे हैं, यह हो गया।

गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर के दौरे पर हैं। अमित शाह ने नारकोटिक ड्रग्स के एनालिसिस सेंटर का उद्घाटन किया है। आतंकवाद को लेकर गृह मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। नार्को टेरर का खतरा बढ़ गया है। नार्को टेरर का पैसा आतंकवाद में खर्च हो रहा है। शाह ने कहा कि भारत में नार्को आतंकियों को नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी की अगुवाई में जब दूसरी बार हमारी सरकार बनी तो तय हुआ कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-रिसर्च एंड एनालिसिस केंद्र को गुजरात के फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए। अब हम देख रहे हैं, यह हो गया।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश: अमित शाह ने CM से की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

शाह अपने गृह राज्य गुजरात के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजभवन में कोविड वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अमित शाह ने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ जुड़ें, गुजरात में बहुत से समाज ऐसे हैं जिनके मन में वैक्सीन को लेकर शंका है। हमारा दायित्व है कि उन्हें जाकर बताएं कि हमने वैक्सीन लगवाई है, उनकी झिझक दूर कर दीजिए। कोविड से हमें एक ही चीज बचा सकती है- 100% वैक्सीनेशन।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़